कवर्धा:जिले के सीमावर्ती इलाकों में नक्सली बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में है, जिसे ध्यान में रखते हुए कवर्धा पुलिस अब मध्यप्रदेश पुलिस के साथ नक्सलियों के खिलाफ जॉइंट ऑपरेशन करने की तैयारी में है. इसके लिए कवर्धा पुलिस ने नक्सल एनकाउंटर स्पेशलिस्ट निरीक्षक लक्ष्मण केंवट को पुलिस विभाग से अनुमति लेकर विशेष अभियान में शामिल होने कवर्धा बुलाया है.
जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों की बढ़ती चहलकदमी और सीमा से सटे मध्यप्रदेश के मंडला, बालाघाट और राजनांदगांव जिले में लगातार हो रही नक्सली वारदातों से कवर्धा पुलिस अलर्ट हो गई है. यही वजह है कि कवर्धा पुलिस मध्यप्रदेश पुलिस के साथ सीमावर्ती के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ सयुंक्त ऑपरेशन करने की तैयारी कर रही है.
नक्सल एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पहुंचे कवर्धा
हाल ही में दुर्ग रेंज के आईजी ने भी नक्सल प्रभावित इलाके का निरीक्षण कर नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाने की बात कही थी. इस ऑपरेशन के लिए कवर्धा एसपी केएल ध्रुव ने नक्सल एनकाउंटर स्पेशलिस्ट लक्ष्मण केवट को भी जिला बुला लिया है.
निरीक्षक लक्ष्मण केंवट राष्ट्रपति अवॉर्ड से सम्मानित