कवर्धा:कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के कड़मा गांव में 26 नवंबर को गांव के रामप्रसाद मरकाम उम्र 50 साल का शव घर के बाहर लोगों ने देखा तो वो हैरान हो गए. लेकिन कुछ ही देर में बेटे जलेश्वर मरकाम और पत्नी कौशल्या मरकाम ने खेत में काम करने के दौरान सिर में चोट लगने और फिर मौत हो जाने की बात गांव वालों को बताई. बात किसी तरह आई गई हो गई और मृतक का अंतिम सस्कार कर दिया गया.
कैसे हुआ मामले का खुलासा:मृतक के अंतिम संस्कार के बाद मामला शांत नहीं हुआ और गांव में दबी जुबान में कई तरह की बातें होने लगी. आखिरकार घटना के चार दिन बाद गांव के लोगों ने कुकदूर पुलिस को इस घटना के बारे में बताया. पुलिस ने जलेश्वर मरकाम को थाने बुलाया और कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी बेटे ने अपनी मां के साथ पिता की हत्या करना स्वीकार किया.
कवर्धा में शराबी पिता से तंग बेटे ने मां के साथ मिलकर किया ये काम
शराब ना सिर्फ खुद के लिए जानलेवा होती है बल्कि इससे शराब पीने वाले आदमी से जुड़े कई लोगों की जिंदगी भी नरक बन जाती है. जिसका खामियाजा उन्हें जिंदगी भर भुगतना पड़ता है. कवर्धा जिले में भी ऐसी ही एक घटना हुई. Kawardha Crime News
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 30, 2023, 7:20 AM IST
|Updated : Nov 30, 2023, 7:35 AM IST
शराबी पिता हर रोज मां से करता था मारपीट: आरोपी बेटे जलेश्वर मरकाम ने पुलिस को बताया कि उसका पिता रामप्रसाद मरकाम शराब का आदी था और आए दिन शराब के नशे में उसकी मां कौशल्या मरकाम से मारपीट करता था. 26 नवंबर की रात भी रामप्रसाद शराब पीकर घर आया और उसकी मां से मारपीट करने लगा. उस समय वह खुद भी घर में मौजूद था. मां से पिता को शराब के नशे में मारपीट करता देख वह आग बबूला हो गया और आंगन में रखे लोहे के रॉड से पिता के सिर पर वार कर दिया. जिससे पिता के सिर से खून बहने लगा और उसकी मौत हो गई. पिता की हत्या को छुपाने के लिए मां बेटे ने मिलकर पहले लाश को रातभर घर में छुपाकर रखा. सुबह लोगों को खेत में काम करने के दौरान चोट लगने से मौत होना बताकर गांव के बाहर कब्रिस्तान में दफन कर दिया.
फिलहाल कुकदूर थाना पुलिस ने आरोपी मां बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. मां और बेटे की पिता की हत्या कबूल करने के बाद पुलिस ने एसडीएम तहसीलदार के समक्ष लाश को कब्र से बाहर निकलवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.