छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा में शराबी पिता से तंग बेटे ने मां के साथ मिलकर किया ये काम

शराब ना सिर्फ खुद के लिए जानलेवा होती है बल्कि इससे शराब पीने वाले आदमी से जुड़े कई लोगों की जिंदगी भी नरक बन जाती है. जिसका खामियाजा उन्हें जिंदगी भर भुगतना पड़ता है. कवर्धा जिले में भी ऐसी ही एक घटना हुई. Kawardha Crime News

Kawardha Police arrests murder accused
कवर्धा में हत्या के आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 30, 2023, 7:20 AM IST

Updated : Nov 30, 2023, 7:35 AM IST

कवर्धा:कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के कड़मा गांव में 26 नवंबर को गांव के रामप्रसाद मरकाम उम्र 50 साल का शव घर के बाहर लोगों ने देखा तो वो हैरान हो गए. लेकिन कुछ ही देर में बेटे जलेश्वर मरकाम और पत्नी कौशल्या मरकाम ने खेत में काम करने के दौरान सिर में चोट लगने और फिर मौत हो जाने की बात गांव वालों को बताई. बात किसी तरह आई गई हो गई और मृतक का अंतिम सस्कार कर दिया गया.

कैसे हुआ मामले का खुलासा:मृतक के अंतिम संस्कार के बाद मामला शांत नहीं हुआ और गांव में दबी जुबान में कई तरह की बातें होने लगी. आखिरकार घटना के चार दिन बाद गांव के लोगों ने कुकदूर पुलिस को इस घटना के बारे में बताया. पुलिस ने जलेश्वर मरकाम को थाने बुलाया और कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी बेटे ने अपनी मां के साथ पिता की हत्या करना स्वीकार किया.

शराबी पिता हर रोज मां से करता था मारपीट: आरोपी बेटे जलेश्वर मरकाम ने पुलिस को बताया कि उसका पिता रामप्रसाद मरकाम शराब का आदी था और आए दिन शराब के नशे में उसकी मां कौशल्या मरकाम से मारपीट करता था. 26 नवंबर की रात भी रामप्रसाद शराब पीकर घर आया और उसकी मां से मारपीट करने लगा. उस समय वह खुद भी घर में मौजूद था. मां से पिता को शराब के नशे में मारपीट करता देख वह आग बबूला हो गया और आंगन में रखे लोहे के रॉड से पिता के सिर पर वार कर दिया. जिससे पिता के सिर से खून बहने लगा और उसकी मौत हो गई. पिता की हत्या को छुपाने के लिए मां बेटे ने मिलकर पहले लाश को रातभर घर में छुपाकर रखा. सुबह लोगों को खेत में काम करने के दौरान चोट लगने से मौत होना बताकर गांव के बाहर कब्रिस्तान में दफन कर दिया.

फिलहाल कुकदूर थाना पुलिस ने आरोपी मां बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. मां और बेटे की पिता की हत्या कबूल करने के बाद पुलिस ने एसडीएम तहसीलदार के समक्ष लाश को कब्र से बाहर निकलवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

आईपीएस की फैमिली की सड़क हादसे में मौत, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार
जमीन बंटवारे में नहीं मिला हिस्सा, सौतेले भाई की पीट पीटकर कर दी हत्या
भिलाई में आईटीआई छात्र ने हॉस्टल में की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- सॉरी मम्मी पापा मुझे माफ करना
Last Updated : Nov 30, 2023, 7:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details