कवर्धा: कवर्धा सीटी कोतवाली पुलिस ने बीते रविवार को नशे के सौदागर गयासुद्दीन उर्फ छोटू को घुघरी मार्ग पुल के पास नशीली इंजेक्शन के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायालय में पेश किया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
कवर्धा में नशा के सौदागर गिरफ्तार, नशीली इंजेक्शन बरामद - नशे का सौदागर गयासुद्दीन उर्फ छोटू
कवर्धा पुलिस ने नशीली इंजेक्शन और दवा की बिक्री करने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया. नशे का सौदागर गयासुद्दीन उर्फ छोटू को न्यायायल में पेश कर जेल भेज दिया गया है. एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे का कहना है कि आगे भी इस तरह की अभियान जारी रहेगी.
कवर्धा में नशीली दवाओं का कारोबार: कवर्धा जिले में हो रही अपराध और दुर्घटनाओं का कारण नशीली दवा, इंजेक्शन और नशीले पदार्थ एक बड़ा कारण है. जिले में नशा के सौदागर पैसे के लिए नव युवाओं के जिंदगी मे जहर घोल रहे हैं. नशीली पदार्थों को युवा तक आसानी से पहुंचा रहे हैं. जिससे नाबालिग और कम उम्र के युवा नशे के आदी हो रहे है. नशा करने युवा पैसे के लिए चोरी जैसी घटना को अंजाम दे रहे तो वही नशा करने के बाद चाकूबाजी, हत्या और महिलाएं से छेड़छाड़ जैसी अपराध कर रहे हैं.
पुलिस का अभियान: पुलिस अभियान चलाकर नशा के सौदागरों को दबोच रही है. रविवार को भी पुलिस ने मुखबिर की मदद से गयासुद्दीन उर्फ छोटू को घुघरी मार्ग स्थित अटल आवास के पास पुल से घेराबंदी कर दबोचा है. आरोपी के पास से नशीली इंजेक्शन,दवा भारी मात्रा में बरामद किया गया है. आरोपी अधिक पैसा कमाने के नियम से युवाओं को नशीली इंजेक्शन और कैप्सूल उपलब्ध कराता था. मुखबिर की सूचना पर आरोपी को सीटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
जारी रहेगी अभियान: एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि "जिलेभर के थाना चौकी प्रभारियों को क्राइम मिटिंग के दौरान सभी अपने थाना क्षेत्र में हो रहे नशाखोरी को रोकने और नशीली दवा के सौदागरों को पकड़ने खास हिदायत दिया गया था. इसी के तहत आज सीटी कोतवाली पुलिस ने घुघरी रोड स्थित अटल आवास के पास से आरोपी गयासुद्दीन को नशीली इंजेक्शन और दवा के साथ गिरफ्तार किया गया है. आगे भी यह अभियान जारी रहेगा."