छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा में नाबालिग से दुष्कर्म और अपहरण के 2 मामलों में आरोपी गिरफ्तार

कवर्धा पुलिस (Kawardha police) ने नाबालिग से दुष्कर्म और अपहरण ( raping and kidnapping minor) के 2 मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बालिकाओं को बरामद कर उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है.

2-cases-of-raping-and-kidnapping-minor
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 3, 2021, 9:47 PM IST

Updated : Jun 3, 2021, 9:54 PM IST

कवर्धा: छत्तीसगढ़ में नाबालिगों के खिलाफ अपराध बढ़े हैं. हांलाकि पुलिस इन मामलों में प्रमुखता से कार्रवाई कर रही है. जिले के दो पुलिस थानों में नाबालिग लड़कियों के अपहरण और रेप (rape of minor) का मामला सामने आया है. पुलिस ने दोनों ही मामलों में कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़कियों को बरामद कर लिया है. वहीं दोनों घटनाओं के आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. मामला थाना लोहार और सिटी कोतवाली में दर्ज किया गया था.

लोहारा थाना क्षेत्र मे नाबालिग को घर के पास से अपहरण कर युवक बेमेतरा जिले का देवरबिजा गांव ले गया था. परिजनों ने नाबालिग की गुम होने की सूचना तत्काल लोहारा पुलिस की दिया. लोहारा पुलिस ने तत्काल नाकेबंदी कर आरोपी को बेमेतरा जिला से गिरफ्तार कर लिया. नाबालिग को बरामद कर परिजनों को सौप दिया गया है. पुलिस ने आरोपी अजय के खिलाफ धारा 363 दर्ज कर उसे जेल भेज दिया.

मानव तस्करी मामले में 4 गिरफ्तार, जशपुर की नाबालिग उत्तर प्रदेश से बरामद

शादी झांसा देकर दुष्कर्म

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक आरोपी ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया. उसे मुंगेली के छिरछुट्टी गांव में अपने साथ रखा था. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. परिजनों ने लड़की के गुमशुदा होने की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी को मुंगेली जिला से गिरफ्तार कर नाबालिग को बरामद किया. नाबालिग लड़की को परिजनों को सौप दिया गया है. आरोपी धनंजय कश्यप के विरुद्ध धारा 376, 363और पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Jun 3, 2021, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details