छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Kawardha news ट्रक में ओवरलोड भूसा के कारण करंट की चपेट में आया युवक

Worker died due to electrocution कवर्धा जिले के पांडातराई में गुड़ फैक्ट्री में काम करने वाले 24 साल के मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई. घटना के बाद गुड़ फैक्ट्री में हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच जारी है. Jaggery factory laborer died in Kawardha

Kawardha jaggery factory Worker died
कवर्धा में करंट लगने से मजदूर की मौत

By

Published : Dec 20, 2022, 2:18 PM IST

कवर्धा:उत्तर प्रदेश से कुछ पैसे कमाने आया जावेद गुड़ फैक्ट्री की लापहवाही से हादसे का शिकार हो गया. गुड़ फैक्ट्री में आग जलाने के लिए भूसा लाया जा रहा था. ट्रक में भूसा ओवरलोडेड था और मजदूर उसके ऊपर चढ़कर भूसा खाली कर रहा था. इसी दौरान उसका हाथ तार तक पहुंच गया. जिससे झुलस कर गिर पड़ा और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक 11केवी करंट वायर की चपेट में आ गया था. Kawardha jaggery factory Worker died

Raipur Crime News रायपुर में लापता युवक की मिली लाश, 6 दिन से था लापता

पांडातराई थाना प्रभारी जेएल सेंडिल ने बताया " सुबह सूचना मिली कि प्रतापपुर के राम रतन गुड़ फैक्ट्री में मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पूछताछ जारी है. Jaggery factory negligence in Kawardha

ABOUT THE AUTHOR

...view details