Cash Seized From Car In Kawardha: कवर्धा में 10 लाख से ज्यादा कैश जब्त, चुनाव में पैसों के इस्तेमाल का शक, आईटी टीम जांच में जुटी - कवर्धा मुंगेली मार्ग
Cash Seized From Car In Kawardha कवर्धा में चुनावी ड्यूटी के दौरान निगरानी टीम ने 10 लाख रुपये कैश जब्त किया है. इस केस की जांच आयकर विभाग को सौंपी गई है. जिला प्रशासन को शक है कि रकम का इस्तेमाल चुनाव में किया जा सकता है. Kawardha Elections
कवर्धा: कवर्धा पुलिस ने शनिवार शाम को एक कार से 10 लाख से ज्यादा कैश बरामद किया है. मुंगेली मार्ग पर महका बैरियर के पास यह कैश बरामद किया गया है. शाम पांच बजे निगरानी टीम ने इस कैश को जब्त कर कार्रवाई शुरू की. उसके बाद केस को आयकर विभाग को ट्रांसफर किया गया है. कुल दस लाख 96 हजार 675 रुपये नगद जब्त किया गया है.
कवर्धा मुंगेली मार्ग के बैरियर से रकम बरामद: कवर्धा पुलिस को मुंगेली मार्ग के बैरियर पोस्ट से यह रकम मिली है. इस कैश को एक कार के जरिए ले जाया जा रहा था. तभी चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार को रोका. कार की जांच की गई. उसमें 10 लाख से अधिक कैश की बरामदगी हुई. उसके बाद कवर्धा पुलिस ने पूरी घटना की वीडियोग्राफी कराई.
"10 लाख से अधिक रकम होने की वजह से इस केस की जांच इनकम टैक्स विभाग को दी गई है. जिस कार से यह कैश बरामद की गई है. उसके ड्राइवर का नाम प्रमोद कुमार है. इसके साथ ही दो अन्य आरोपी दिनेश कौशिक और राजेश गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है. ड्राइवर ने बताया है कि ये सभी कवर्धा से बिलासपुर जा रहे थे.": जनमेजय महोबे, निर्वाचन अधिकारी कवर्धा
कवर्धा में एक्टिव है निगरानी दल: कवर्धा जिला प्रशासन की तरफ से चुनाव को लेकर निगरानी दल का गठन किया गया है. यह दल 24 घंटे एक्टिव रहता है.पंडरिया और कवर्धा सीटों पर चुनाव को लेकर पूरा जिला प्रशासन एक्टिव मोड में है. यहां निगारानी दल चुनाव खर्च पर भी निगरानी रख रहा है. इसके अलावा कैश के ट्रांसफर और क्रिमिनल एक्टि्विटी पर नजर रखी जा रही है. जिले में 24 घंटे निगरानी दल काम कर रहा है. तीन पालियों में सुरक्षाकर्मियों और जिला प्रशासन के लोगों की ड्यूटी लगाई गई है.