कवर्धा :पंडरिया बिलासपुर मुख्य मार्ग के किनारे अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. लाश को देखने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना सरपंच को दी.जिसके बाद कुंडा थाना क्षेत्र से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा करवाया.ग्राम पंचायत सूरजपुर के सरपंच के मुताबिक शव को किसी ने ठिकाने लगाने के मकसद से सड़क किनारे फेंका है.
कहां मिली लाश ? : पंडरिया ब्लॉक के कुंडा थाना क्षेत्र के सूरजपुर गांव में शव मिला है.जिसकी सूचना गांव के सरपंच को मिली.सरपंच में मौके पर जाकर नजदीकी पुलिस थाने कुंडा को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की. शुरुआती जांच में शव 45 से 50 साल के बीच अधेड़ की होने की जानकारी सामने आई है. शव दो दिन पुराना है. चेहरा बुरी तरह से कुचला गया था. लिहाजा अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. शव मिलने के बाद पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं.