कवर्धा:कर्वधा कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने वनांचल क्षेत्र के मनरेगा कामों में लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की है. कलेक्टर ने 4 लोगों को शो कॉज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है. कलेक्टर ने महात्मागांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना कार्यों जायजा लेने के लिए जिले का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सहसपुर लोहारा और बोडला विकासखण्ड के पंचायतों का दौरा किया.
शो कॉज नोटिस जारी का निर्देश:पंचायतों में चल रहे मनेरगा के धरसा-सड़क निर्माण, पक्का नाला निर्माण कार्यों का कलेक्टर ने जायजा लिया. इस दौरान कलेक्टर को कई खामियां मिली. जिसके बाद लापरवाही करने वाले चार कर्मचारियों पर कलेक्टर ने कार्रवाई की. सभी को शो कॉज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है.
चार लोगों पर कार्रवाई:कलेक्टर ने निर्माण कार्यस्थल पर सूचना पटल न होने और सूचना पटल पर लेखन कार्य नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने तकनीकी सहायक और रोजगार सहायकों को जमकर फटकार लगाई. कार्यस्थल पर मनरेगा नियम के आधार पर पंजीकृत श्रमिकों और उनके बच्चों को सुविधाएं न मिलने से कलेक्टर नाराज हुए. कलेक्टर ने चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. दो तकनीकि सहायक अविनाश गुप्ता, मनीषा साहू और रोजगार सहायक अशोक चौहान और सुगन पटेल के खिलाफ शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.