कवर्धा: जिले के बोडला विकासखंड के अंतिम ग्राम पंचायत खारा के चेकपोस्ट पर प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए राहत शिविर का कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने बुधवार को निरीक्षण किया. उन्होंने कोरोना वायरस के नियंत्रण और रोकथाम के लिए बनाए गए जिला सर्विलांस टीम को तैनात रहने को कहा. इस रास्ते से आने वाले सभी मजदूरों और लोगों की जिला सर्विलांस टीम की ओर से स्क्रीनिंग की जाएगी.
कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने बुधवार ग्राम खारा के राहत शिविर का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए. कलेक्टर शरण ने कहा कि बोडला विकासखंड आखिरी सीमा पर बसा हुआ अंतिम गांव है. इस गांव के रास्ते से कुछ ही दूरी बाद पड़ोसी जिला राजनांदगांव और पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले की सीमा शुरू हो जाती है, इसलिए इस रास्ते को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है. इस पर सर्तकता बरतने के निर्देश उन्होंने दिए हैं.
पढ़ें: कोरोना : उपचार के नए विकल्पों को लेकर एफडीए ने दिशा-निर्देश जारी किए