कवर्धा:कवर्धा पुलिस ने आईपीएल मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टेबाजी करते सट्टेबाज को गिरफ्तार (IPL match bookie arrested in Kawardha) किया है. आरोपी सट्टेबाज का नाम अब्दुल कलाम बताया जा रहा है.
कवर्धा से सट्टेबाज गिरफ्तार आईपीएल मैच शुरू होने के बाद शुरू होती है सट्टेबाजी:बता दें कि देश में आईपीएल मैच की शुरुआत के बाद से ही सट्टेबाजी शुरू हो जाती है. सट्टा लिखने वाले आरोपियों की सक्रियता हर ओर बढ़ जाती है. IPL मैच में खिलाड़ियों के रन बनाने, विकेट गिरने और हार जीत पर पैसे का दाव लगाकर सट्टा खिलाया जाता है. ये पूरा खेल ऑनलाइन माध्यम से ही खेला जाता है. जीतने वाले को खाइवाल को ऑनलाइन अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देता है और हारने वाला पैसे को खाइवाल को ऑनलाइन से भेज देता है. जिसके कारण इन आरोपियों को पकड़ पाना पुलिस के लिए भी चैलेंजिंग रहता है.
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल IPL सट्टे का भंडाफोड़, एक करोड़ से अधिक का ट्रांजेक्शन
यूं हुई गिरफ्तारी: इसके लिए पुलिस आईपीएल मैच के शुरू होते ही अपनी टीम और मुखबिर को सट्टाबाजार में दाखिल कर देती है, ताकि आरोपियों का पता लगाया जा सके. वहीं, आरोपी को पकड़ने के लिए कभी-कभी पुलिस को भी दाव लगाना पड़ जाता है. तब जाकर आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आते हैं. इसी कड़ी में ताजा मामला आज गुरुवार का है. जब पुलिस को सूचना मिली कि राज वीडियो के पीछे एक मकान में आरोपी अब्दुल कलाम आईपीएल मैच के माध्यम से सट्टा खेला रहा है, तो इस सूचना के आधार पर सिटी कोतवाली पुलिस टीम बनाकर मुखबिर के बताए मकान पर छापेमार कार्रवाई करने पहुंची. कार्रवाई के दौरान आरोपी अब्दुल कलाम को रंगेहाथ सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन और 20,150 रुपये जब्त किए गए.