कवर्धा: जिले के 94 धान खरीदी केंद्रों में सतत निगरानी रखी जा रही है. राजस्व अमले की टीम द्वारा विकासखंड के सोनबरसा और जेवड़न खुर्द धान खरीदी केन्द्र में एक पंजीकृत किसान से 179 कट्टा अवैध धान जब्त किया गया है. कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के निर्देशन पर अनुविभागीय अधिकारी विनय सोनी, तहसीलदार मनीष वर्मा, नायब तहसीलदार राधेश्याम वर्मा और राजस्व अमले के टीम के द्वारा ये कार्रवाई की गई है.
नायब तहसीलदार राधेश्याम वर्मा ने बताया कि सुरेश कुमार चंद्रवंशी सोनबरसा जवेड़न खुर्द में सोसाइटी का पंजीकृत किसान है. धान विक्रय करने के लिए समिति द्वारा 315 कट्टे का टोकन जारी किया गया था. लेकिन किसान द्वारा अतिरिक्त धान खपाने के लिए लाया गया था. इस बीच जिला प्रशासन की टीम को सूचना मिली कि सोनबरसा धान खरीदी केंद्र में भारी मात्रा में अवैध धान खपाया जा रहा है. सूचना मिलते ही जिला प्रशासान की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और धान की बारीकी से जांच की.