कवर्धा: कबीरधाम जिले में अवैध ईंट भट्टे पर लगाम नहीं लगाने के कारण अब सरकारी जमीनों पर भी इसका संचालन किया जा रहा है. शासन की तरफ से जीवन यापन करने कोटवार को मिली शासकीय भूमि पर अवैध ईंट भट्टा लगा दिया गया. ना सिर्फ ईंट भट्टा बल्कि हाफ नदी से अवैध रेत का खनन भी किया जा रहा है. जिससे पर्यावरण को नुकसान होने के साथ साथ खनिज का भी चूना लग रहा है. ग्रामीण कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन मामले में अब तक किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है.
सरकारी जमीन पर अवैध ईंट भट्टा:पड़की कलां केग्रामीणों का आरोप है कि मध्यप्रदेश के ठेकेदार हर साल यहां आकर अवैध ईंट भट्टा लगाते हैं. इससे फसलों को काफी नुकसान हो रहा है. ईंट भट्टे की गर्मी से उनकी लगाई फसल पूरी तरह से खराब हो जाती है. कुछ ग्रामीणों ने बताया कि ईंट भट्टे के साथ पास ही स्थित हाफ नदी से भारी मात्रा में रेत खनन किया जा रहा है. जिससे खनिज संपदा के साथ ही पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है.
पांच साल से अवैध ईंट भट्टे से काफी परेशानी हो रही है. गर्मी के दिनों में पूरी फसल बर्बाद हो जाती है- घनश्याम चंदाकर, ग्रामीण