छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा के चिल्फी घाटी में खाई में गिरा ट्रक - चिल्फी घाटी में एक की मौत

कवर्धा के चिल्फी घाटी (Chilfi valley) में तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर गिर गया. घटना में ट्रक परिचालक (क्लीनर) की मौके पर ही मौत हो गई. घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है.

Truck fell in Chilfi Valley
चिल्फी घाटी में गिरा ट्रक

By

Published : Apr 15, 2021, 6:26 PM IST

कवर्धा:तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर चिल्फी घाटी में गिर गया. घटना में ट्रक परिचालक (क्लीनर) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चालक बुरी तरह घायल हो गया. पुलिस ने चालक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है. घटना चिल्फी थाना क्षेत्र के नांगमोरी घाट के पास घटी. ट्रक रायपुर-जबलपुर नेशनल हाइवे (Raipur-Jabalpur National Highway) पर जबलपुर की ओर जा रहा था.

चिल्फी घाटी में गिरा ट्रक

रायपुर में लॉकडाउन का 7वां दिन, जारी है कोरोना का कोहराम

पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही

पुलिस के मुताबिक जिले के चिल्फी थाना अंतर्गत रायपुर-जबलपुर नेशनल हाइवे पर के नागमोरी घांटी मे जबलपुर की ओर आ रहा तेज ट्रक अनियंत्रित हो कर खाई मे गिर गया. दुर्घटना में परिचालक की ट्रक के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई. चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घाटी मे ड्यूटी में तैनात डॉयल- 112 की टीम ने चालक को बहार निकाला और बोड़ला स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

चिल्फी थाना टीआई रमाकांत तिवारी ने बताया की डॉयल-112 की सूचना पर पुलिस की टीम घटना स्थल पहुंची. जहां एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसके परिचालक की मौत हो गई. घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details