कवर्धा:जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पगवाही के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे ड्राइवर और क्लीनर घायल हो गए.सूचना के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया.
दरअसल एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर और क्लीनर दोनों गाड़ी में फंस गए. मौके में मौजूद लोगों ने दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. ड्राइवर को गंभीर चोट आई है, क्लीनर को मामूली चोटें लगी है.
पढ़ें:बैंक में रुपये जमा कराने आई महिला के 70 हजार पार
चिल्फी थाना टीआई रमाकांत तिवारी ने बताया की चिल्फी थाना से लगभग पांच किलोमीटर दूर पगवाही गांव के पास ट्रेलर वाहन पलट गया.जिसमें चालक को ज्यादा चोट आई है. उसे हास्पिटल में दाखिल कराया गया है. परिचालक को मामूली चोट आई है. गाड़ी उत्तर प्रदेश की है, जो रायपुर की ओर समान लेकर जा रही थी. इसी दौरान हादसा हो गया.
पढ़ें: केशकाल में ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौत
केशकाल से आ रही ट्रैक्टर बटराली के पास अचानक पलट गई. इस दुर्घटना में 1 युवक की मौके पर ही मौत हो गई. 3 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.केशकाल खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीके बिसेन ने बताया कि केशकाल विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चेरबेड़ा से कुछ लोग ट्रैक्टर में सवार होकर केशकाल साप्ताहिक बाजार आ रहे थे. तब ग्राम बटराली के समीप ट्रैक्टर का ब्रेक फेल होने के चलते ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई. ट्रैक्टर में सवार मस्सू सलाम, सुबाई मण्डावी, सिदाई मण्डावी तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. एक युवक अंतु कोमरा की मौके पर ही मौत हो गई.