कबीरधाम:पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से पूरा जिला जलमग्न हो गया है. नदी- नाले उफान पर है. इसके साथ ही बारिश ने सरकारी सिस्टम की भी पोल खोल दी है. कवर्धा शहर के घोठिया मार्ग मोहल्ले समेत कई कॉलोनियों में तीन से चार फीट तक पानी भरा गया है. सड़क का पानी लोगों के मकान के अंदर तक पहुंच गया है. घोठिया रोड मोहल्ले के लोगों को आधी रात अपना मकान छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जाना पड़ा.
Heavy Rain In Kabirdham: कबीरधाम में 3 दिनों से आफत की बारिश, घरों में घुसा बारिश का पानी, स्कूलों में छुट्टी - कलेक्टर जन्मेजय महोबे
Heavy Rain In Kabirdham कबीरधाम में बारिश निचले इलाकों में रहने वालों के लिए मुसीबत बनकर आई है. घरों में पानी घुस गया है. कलेक्टर ने स्कूलों में छुट्टी का निर्देश दिया है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 15, 2023, 6:31 PM IST
स्कूलों में की गई छुट्टी:कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने जिला शिक्षा अधिकारी को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं. स्कूल में पानी भरने की स्थिति में स्कूल की छुट्टी देने को कहा है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र को लोगों से उफनते नदी नालें पार ना करने की भी अपील की है.
अवैध प्लॉटिंग का नतीजा: ये बात भी सामने आ रही है कि शहर में भू माफिया अवैध प्लॉटिंग कर कॉलोनी बसा रहे हैं. जमीन दलाल कॉलोनी बनाकर लोगों को जमीन तो बेच देते है लेकिन सरकारी मापदंड के बिना बने कॉलोनी में ना तो सड़क और ना ही नाली की व्यवस्था होती है. यही कारण है कि पानी निकासी की जगहा नहीं होने से ज्यादा बारिश होने पर पानी लोगों के मकानों में घुस जाता है. जिसका खामियाजा लोगों को उठाना पड़ता है.