कवर्धा: जिले की स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं को प्रदेश स्तर पर नई पहचान मिली है. रायपुर में आयोजित समारोह में जिले के पांच संस्थानों को कायाकल्प योजना का पुरस्कार मिला है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से, कवर्धा सीएमएचओ डॉ सुजॉय मुखर्जी ने यह पुरस्कार प्राप्त किया है. इस उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य सचिव आर प्रसन्ना ने कवर्धा कलेक्टर जन्मेजय महोबे को बधाई दी है.
मूल्यांकन की कसौटी को पूरा करने पर मिला अवॉर्ड: वर्ष 2022-23 में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के विभिन्न मापदंडों में कवर्धा जिला छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान पर रहा. इसे ध्यान में रखते हुए ही कवर्धा को यह सम्मान प्रदान किया गया है. कायाकल्प अभियान के तहत प्रदेश में संचालित स्वास्थ्य संस्थाओं में सफाई प्रबंधन, रोग संक्रमण नियंत्रण, भवन एवं परिसर सभी इनपुट्स को शामिल किया गया था. इसके अलावा रोगी सेवा में सुधार, सौंदर्यीकरण, समय से इलाज, आंतरिक मूल्याकंन जैसी कसौटी तय की गई थी. इन सब मानक पर कवर्धा जिला सटीक उतरा. इसलिए कवर्धा को पुरस्कार मिला है.
हेल्थ सेक्टर में कवर्धा ने मारी बाजी, पांच स्वास्थ्य संस्थान को मिला कायाकल्प पुरस्कार
कवर्धा के पांच स्वास्थ्य संस्थानों को कायाकल्प पुरस्कार दिया गया है. कवर्धा जिला स्वास्थ्य विभाग को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री के हाथों सम्मान मिला है. यह अवॉर्ड जिला स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी उपलब्धि है.
इन पांच संस्थानों को मिला अवॉर्ड: जिला अस्पताल कवर्धा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पण्डरिया, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कवर्धा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इंदौरी एवं मडमड़ा, उप स्वास्थ्य केंद्रों (हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर) को कायाकल्प पुरस्कार से नवाजा गया है.
यह भी पढ़ें:राहुल गांधी पर हुई कारवाई के खिलाफ कांग्रेस ने कवर्धा में खोला मोर्चा
कवर्धा कलेक्टर ने दी बधाई: कवर्धा कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने बताया कि "राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ के मिशन संचालक की ओर से पत्र जारी कर राज्य में कायाकल्प पुरस्कारों की घोषणा की गई थी. राज्य स्तर पर 13 अप्रैल को कायाकल्प अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया." इस उपलब्धि के लिए कलेक्टर महोबे ने जिले के पांचों स्वास्थ्य संस्थान की टीम को कायाकल्प योजना के तहत पुरस्कृत होने पर बधाई दी है.