कवर्धा : जिले के पंडरिया नगर पंचायत में कुछ दिन पहले ही दो सैलून संचालक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद नगर पंचायत के कई वार्ड को सील कर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. कंटेन्मेंट जोन घोषित होने के बाद गरीबों को शासन की ओर से मिलने वाली राशन लेने में दिक्कत हो रही थी. इस बात की जानकारी वार्ड के पार्षद ने SDM को दी. साथ ही वार्ड के लोगों के घर में होम डिलीवरी कर चावल वितरण करने की मांग की. इस पर पंडरिया SDM ने वार्ड क्रमांक 15 में होम डिलीवरी के लिए आदेश जारी किया. इसके बाद शनिवार को हितग्राहियों को चावल का वितरण किया गया.
पंडरिया के वार्ड क्रमांक 15 के कंटेनमेंट जोन घोषित होने के कारण कोरोना के डर से वार्डवासियों को शासकीय राशन दुकान से चावल लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके मद्देनजर वार्ड पार्षद पदमिनी संजू तिवारी ने पंडरिया SDM से होम डिलीवरी कर चावल वितरण करने का निवेदन किया. इस पर SDM ने अधिकारियों को निर्देश दिया. SDM के निर्देश पर नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी और खाद्य अधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वार्ड क्रमांक 15 में होम डिलीवरी के माध्यम से हितग्राहियों को चावल का वितरण किया.
होम डिलीवरी के माध्यम से किया जा रहा है शासकीय राशन का वितरण