कवर्धा : पढ़े लिखे बेरोजगारों को सरकारी नौकरी पाने की इतनी चाहत होती है कि माता पिता के लाखों रुपये किसी भी अंजान व्यक्ति को देकर बेवकूफ बन जाते हैं. ऐसा ही एक मामला कवर्धा जिले के पंडरिया थाना क्षेत्र में सामने आया है. पाढ़ी गांव के एक व्यक्ति ने अपने साथी के साथ मिलकर क्षेत्र के पढ़े लिखे बेरोजगार सात युवकों को ठगा है.आरोपी ने भारतीय स्टेट बैंक में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ऐंठ लिए हैं.
आरोपियों की हुई गिरफ्तारी :पैसा देने के कई महीनों बाद जब युवकों को नौकरी नहीं मिली तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ. इसकी शिकायत पंडरिया पुलिस से की गई. पुलिस ने आरोपी को पाढ़ी गांव में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी सीताराम पटेल ने अपने साथी जीवन कामड़े के साथ मिलकर ठगी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है. इस घटना के मुख्य आरोपी को भी पुलिस ने छुईखदान से गिरफ्तार किया है.