कवर्धा:दिल्ली के व्यापारी से 10.80 रुपए की ठगी करने वाले उत्तर प्रदेश के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को कवर्धा ले आई. दो लोगों ने व्यापारी को कम कीमत में कंडक्टर वायर दिलाने की बात कही और खुद को पॉवर कंपनी का कर्मचारी बताया. दोनों ने व्यापारी को कवर्धा बुलाकर उसे झांसा दिया और उससे पैसे ठग कर फरार हो गए. ठगी के इस मामले में पुलिस दूसरे आरोपी की पतासाजी कर रही है.
मोबाइल लोकेशन से ट्रेस हुआ आरोपी:एएसआई आशीष सिंह ने बताया कि "पीड़ित के शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपियों के एक महीने का मोबाइल लोकेशन की लिस्ट निकाली. फिर जिन नंबरों से बात किया गया था. उन लोगों से संपर्क किया. इसमें पुलिस को पता चला कि एक आरोपी सुहेल खान अंबेडकरनगर यूपी का रहने वाला है. पुलिस की एक टीम ने आरोपी के ठिकाने पर दबिश देकर गिरफ्तार किया और उसे कवर्धा ले आई. पूछताछ में आरोपी सुहेल ने अपना जुर्म कुबूल किया है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है. पुलिस उसके साथी की भी तलाश कर रही है."