कवर्धा: कोर्ट ने नवविवाहिता की हत्या के केस में चार दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही पांच-पांच हजार का जुर्माना भी उन पर लगाया है. पूरा मामला पंडातराई थाना अंतर्गत ग्राम भरेली का है. यहां एक परिवार ने दहेज के लिए नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या की थी. कोर्ट ने आरोपी पति, ससुर, सास और देवर को दोषी माना है.
दिसंबर 2017 की है वारदात
जानकारी के अनुसार, घटना तीन साल पहले दिसंबर 2017 की है. नवविवाहिता की ससुरालवालों ने दहेज को लेकर हत्या की थी. इस मामले में पांडातराई पुलिस ने आरोपी पति कनक उर्फ सोनू, ससुर राधेश्याम चन्द्रवंशी, सास ऊषा बाई, देवर परमेश्वर चन्द्रवंशी को गिरफ्तार किया था. ये केस तीन साल तक चला. शुक्रवार को कवर्धा फास्ट ट्रैक कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए चारों आरोपियों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास और पांच-पांच हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई.
दहेज प्रताड़ना के आरोप में पति समेत 6 रिश्तेदार गिरफ्तार, महिला पर बना रहे थे दबाव