छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा में बैगा आदिवासियों की संदिग्ध मौत, फॉरेंसिक जांच से खुलेगा हत्या या आत्महत्या ! - बैगा आदिवासियों की संदिग्ध मौत

Suspicious Death Of Baiga Tribals कवर्धा में बैगा आदिवासियों की संदिग्ध मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पूरी घटना की फॉरेंसिक जांच की जा रही है.

death of Baiga tribals in Kawardha
बैगा आदिवासियों की संदिग्ध मौत

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 16, 2024, 9:21 AM IST

Updated : Jan 16, 2024, 10:28 AM IST

कवर्धा: कबीरधाम जिले में तीन बैगा आदिवासियों की संदिग्ध मौत के मामले में कलेक्टर और एसपी सोमवार देर शाम नागाडबरा गांव पहुंचे और घटनास्थल की जांच की. कलेक्टर ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने एसडीएम को निर्देश दिए.

पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता:कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने पीड़ित परिवार को श्रद्धांजलि योजना के तहत तत्काल 20 हजार रुपये आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए. साथ ही पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आरबीसी के तहत 6(4) के तहत प्रकरण बनाने को कहा. पंडरिया एसडीओपी पंकज पटेल को मामले की बारिकी से जांच करने व फोरेंसिक जांच के सभी पहलुओं पर जानकारी जल्द से जल्द उपलब्ध कराने को कहा.

बैगा आदिवासियों की संदिग्ध मौत:बता दें कि जिले के नागाडबरा गांव में एक फूस के घर में आग लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्य पति पत्नी और उनके 12 साल के बेटे की जलकर मौत हो गई. घर में उनके जले हुए अवशेष मिले. जिनकी पहचान केवल बुधराम (35) और उनकी पत्नी हिरामती (32) और उनके बेटे जान्हू के रूप में हुई. घटना के बाद शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया. डिप्टी सीएम और कवर्धा विधायक विजय शर्मा भी मौके पर पहुंचे और हर तरह की जांच का आश्वासन दिया. प्रथम दृष्टया सिलेंडर ब्लास्ट से आग लगना बताया जा रहा है. इधर गांव वालों ने घटना को हत्या बताया है. मामले की फॉरेंसिक जांच की जा रही है.

कबीरधाम में तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत, सभी बैगा जनजाति परिवार के हैं सदस्य, फॉरेंसिक जांच में जुटी पुलिस
कवर्धा में जिंदा जलने से एक बैगा परिवार तबाह, कैसे लगी आग, कहीं ये हत्या तो नहीं, क्या है मौत की मिस्ट्री,?
Last Updated : Jan 16, 2024, 10:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details