कवर्धा:गैस एजेंसी में खाद्य विभाग ने मंगलवार को छापेमारी की है. लगातार उपभोक्ताओं के शिकायत के बाद कलेक्टर ने संबंधित विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए थे. कलेक्टर के निर्देश पर जिले के चारों ब्लॉक के फूड इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने गैस एजेंसी में दबिश देकर वहां छापेमार कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक जांच में स्टॉक पंजी और आवश्यक दस्तावेज नहीं पाया गया है, जिसपर जांच के बाद एजेंसी संचालक पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, कवर्धा के इस घने आबादी वाले शहर में हजारों परिवार रहते हैं. जहां हर घर में खाना बनाने के लिए घरेलू गैस सिलेंडर का ही उपयोग किया जाता है, लेकिन शहर में लंबे समय से एक ही गैस एजेंसी होने के कारण एजेंसी संचालक की मनमानी से उपभोक्ताओं को कई तरह की परेशानी से गुजरना पड़ रहा है.
शहर में गैस सिलेंडर की कालाबाजारी
रोजाना गैस एजेंसी के खुलने से पहले ही एजेंसी के बहार सैकड़ों महिला-पुरुष सिलेंडर लेने के लिए लंबी कतार में लगे नजर आते हैं. साथ ही एजेंसी द्वारा हर व्यक्ति से सर्विस चार्ज जोड़ रकम लिया जाता है, लेकिन गैस एजेंसी के मनमानी के कारण उपभोक्ताओं को खुद जाकर गैस सिलेंडर लेना पड़ता है. वहीं एजेंसी में जाने के बाद भी उपभोक्ताओं को सिलेंडर के लिए भटकना पड़ता है. साथ ही शहर में गैस सिलेंडर की कालाबाजारी जोरों पर है, जिसकी लगातार शिकायत के बाद कलेक्टर के आदेश पर मंगलवार को खाद्य विभाग की टीम ने गैस एजेंसी में छापेमार कार्रवाई की है.