कवर्धा : जिले में आग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. मझौली गांव में गन्ने की खेत में अचानक आग लग गई. आग से तकरीबन 12 एकड़ में लगी गन्ने की फसल जलकर राख हो गई.
कवर्धा में नहीं थम रहीं आग की घटनाएं, 12 एकड़ की गन्ने की फसल जलकर खाक - किसान
जिले में आग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. मझौली गांव में गन्ने की खेत में अचानक आग लग गई.
12 एकड़ की गन्ने की फसल जलकर खाक
घटना पांडातराई थाने के मझौली गांव की है. यहां दिन में अज्ञात कारणों से 12 एकड़ में लगी गन्ने की फसल में अचानक आग लग गई. किसानों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी, लेकिन दमकल की टीम मौके पर देर से पहुंची, जिस वजह से लाखों का गन्ना आग में जलकर खाक हो गया.
बताया जा रहा है कि घटना में किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है. इसके अलावा दमकल के सुस्त रवैये से किसानों में खासा आक्रोश है.