कवर्धा: जिले में लगातार बारिश हो रही है. इस बेमौसम बरसात ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है, तो वहीं किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें भी खींच दी हैं. किसानों को चना, मसूर, राहर जैसी दालों की फसल के खराब होने की चिंता सता रही है.
दालों की फसल को नुकसान
बेमौसम बारिश से खेतों में लहलहा रही चने की फसल को भी खतरा है. कुछ किसानों के खेतों में चने की फसल पक चुकी है और कटने की स्थिति में है. लेकिन बारिश के कारण इसे नुकसान होगा और बाजार में इसकी कीमत घटेगी.
छत्तीसगढ़ में 18 और 19 मार्च को बारिश की संभावना
वहीं जिन किसानों की फसल में फूल लगे हैं, वो बारिश से झड़ जाएंगे, जिससे उनकी फसल बर्बाद हो जाएगी. दोनों ही स्तिथियों में किसानों के नुकसान की आशंका है. किसानों की मानें तो मसूर, राहर, चने में लगे फूल अगर झड़ते हैं, तो फसल नहीं हो पाएगी.
लोगों के खिले चेहरे
कवर्धा जिले में लगातार बढ़ रहे तापमान के बीच शुक्रवार की सुबह से अचानक बारिश होने लगी, जिससे शहरवासियों के चेहरे खिल उठे हैं. कुछ दिनों से हो रही गर्मी और धूप से लोग बेहाल थे, लेकिन अचानक मौसम के बदलाव से लोगों ने राहत की सांस ली है.
फसल को बारिश से बचाने के लिए दो दोस्तों के बीच झड़प, तीन घायल