कवर्धाःछत्तीसगढ़ में धान खरीदी के लिए मात्र एक ही दिन शेष बचा हुआ है. इसे देख किसानों ने जिले के रैतापारा धान खरीदी केंद्र में बुधवार को बारदाना छोड़ने आए वाहन का घेराव किया और जमकर नारेबाजी भी की. किसानों के गुस्से को देखकर पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों को समझाया.
बारदाने के लिए किसानों का प्रदर्शन दरअसल किसानों ने 35 हजार की व्यवस्था वाले उपार्जन केंद्र मे सिर्फ 2 बंडल बारदाना छोडने से नाराज हो गए और मौके पर वाहन को घेर लिया. किसानों का कहना है कि अब भी हजारों किसान बारदानें के कमी की वजह से धान नहीं बेच पाए हैं.
मंत्री अकबर से किसानों ने किया जवाब-तलब
जिले में किसानों की समस्या खत्म होने का नाम ही नही ले रही है, जिसकी वजह से किसान सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन और चक्काजाम कर रहे हैं. वहीं मंगलवार को कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर बोडला के जनपद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान किसानों ने उन्हें घेर लिया और उनसे सवाल पूछने लगे.
किसानों ने की बारदाने की मांग
वहीं मौके पर मौजूद अधिकारियों से मंत्री अकबर ने उपार्जन केंद्रों में फौरन बारदाना पहुंचाने का आदेश दिया था. मंत्री के आदेश के बाद अधिकारियों ने आनन-फानन में रात से ही धान खरीदी केंद्रों में बारदाना पहुंचाना शुरू किया. वहीं बुधवार सुबह जब बारदाना लेकर ट्रक रैतापारा धान खरीदी केंद्र पहुंचा और दो बंडल बारदाना छोडकर जाने लगा, तब किसानों ने ट्रक को घेर लिया और 35 हजार बारदानें छोड़ने की मांग करने लगे. मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी धान खरीदी केंद्र पहुंचे और किसानों को समझाया, जिसके बाद ट्रक को वहां से रवाना किया गया.