कवर्धा:छत्तीसगढ़ सरकार लगातार किसानों के खाते में एक हफ्ते के अंदर धान खरीदी का भुगतान करने का दावा कर रही है, लेकिन कबीरधाम जिले के दशरंगपुर धान खरीदी केंद्र में 35 किसानों का धान बेचने के एक महीने बाद भी भुगतान नहीं हुआ है. इस समस्या को लेकर गुरुवार को कई किसान कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. जहां किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उनसे जल्द भुगतान करने की मांग की.
किसानों ने बताया कि करही ग्राम पंचायत और कुआ गांव के किसानों ने अपना धान दशरंगपुर धान खरीदी केंद्र में 7 दिसंबर को बेचा था. केंद्र प्रभारी ने बताया कि धान खरीदी की भुगतान राशि, सरकार एक हफ्ते में किसानों के बैंक खातों में जमा कराएगी. लेकिन एक महीने बीतने के बाद अब तक किसानों को धान बिक्री का भुगतान नहीं किया गया है. किसानों का कहना है कि बैंक में संपर्क करने पर अधिकारी आज-कल कहकर घुमा रहे हैं.
पढ़ें:पूर्व मंत्री का आरोप: एक साल बाद भी नहीं हुआ किसानों की धान खरीदी का भुगतान