कवर्धा:पंडरिया इलाके के अटरिया में धान खरीदी को लेकर किसानों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. किसानों का कहना है कि 'प्रशासन धान खरीदी केंद्र में तकरीबन 27 हजार बारदाने लाए जाए. जिससे तरिया सोसायटी में 1153 पंजीकृत किसानों में केवल 1077 किसान अपना धान बेच पाए हैं, अभी भी कई किसान बारदाने की कमी से धान नहीं बेच पाए हैं, जिसे लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.'
किसानों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'पंडरिया के अटरिया धान खरीदी केंद्र में हमेशा से बारदाने की कमी रही है, जिससे किसान परेशान होते हैं. अब धान खरीदी के लिए कुछ ही दिन शेष बचे हैं. ऐसे में कई किसान हैं जो धान नहीं बेच पाए हैं.
49 हजार 884 क्विंटल ही खरीदा गया धान
किसानों ने बताया कि 'अटरिया सोसायटी में 1153 पंजीकृत किसान हैं, जिसमें से अभी तक 1077 किसान ही धान बेच पाए हैं. वहीं अटरिया के तकरीबन 76 किसान अभी भी बारदाने की कमी और टोकन में लापरवाही के कारण धान नहीं बेच पाए हैं. अटरिया सोसायटी में 65 हजार क्विंटल धान लेने का लक्ष्य तय किया गया था, जिसके एवज में अब तक महज 49 हजार 884 क्विंटल धान ही खरीदा गया'.