कवर्धा : सुप्रसिद्ध मैकल पर्वत माला श्रंखला में मौजूद भोरमदेव वन्य प्राणी अभ्यारण अब तितलियों की विभिन्न, दुर्लभ और विलुप्त प्रजातियों के बसेरा के लिए देश मे मशहूर होने जा रहा है. इस अभ्यारण्य में भारत से विलुप्त हो रही तितलियों की दुर्लभ प्रजाति 'स्पॉटेड एंगल' को देखा गया. जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की ओर से भोरमदेव वन्य प्राणी अभ्यारण में किए गए सर्वे की रिपोर्ट में स्पॉटेड एंगल तितली का जिक्र नहीं है. छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के बाद भोरमदेव अभ्यारण में देखी गई तितलियों की यह दुर्लभ प्रजातियां बस्तर में रिकॉर्डेड 'एंगल पेरोट', 'ओरिएंटल चेस्टनट एंगल' तितलियों को बस्तर के अलावा भोरमदेव वन्य प्राणी अभ्यारण में देखा गया है.
भारत की दूसरे नंबर की आकार में सबसे बड़ी तितली 'ब्लू मॉर्मोन' तितली को भी भोरमदेव वन्य प्राणी अभ्यारण में देखा गया है. वन अधिकारियों तथा वन्य प्राणी में रूचि रखने वाली इस टीम की ओर से वन क्षेत्र में भ्रमण के दौरान दुर्लभ प्रजाति की तितली को पाया है.
पढ़ें : SPECIAL: 6 साल बाद भी नहीं बनी पुलिया, जान हथेली पर रखकर नाला पार कर रहे ग्रामीण
दुर्लभ प्रजाति 'स्पॉटेड एंगल' की खोज
वर्षा ऋतु के बाद अभ्यारण में शुरू होने वाले के लिए स्थल के निरीक्षण के दौरान वन मंडल अधिकारी दिलराज प्रभाकर, अधीक्षक मनोज कुमार शाह, परिक्षेत्र अधिकारी चिल्फी देवेंद्र गोंड, पर्यटन, पर्यावरण तथा वन्य प्राणी के व्यवहार में अध्ययन के साथ-साथ वन्य प्राणी रैस्क्यू में विशेष रुचि रखने वाले गौरव निल्हनी तथा वन्य प्राणी पशु चिकित्सक डॉक्टर सोनम मिश्रा एवं अन्य वन अधिकारियों की टीम ने तितली की दुर्लभ प्रजाति 'स्पॉटेड एंगल' की खोज की है.
2 लाख 50 हजार से अधिक प्रजातियां