कवर्धा:पंडरिया विकासखंड के समस्त रोजगार सहायक सचिव ने जनपद पंचायत सभा भवन में बैठक की. जिसमें तीन सूत्रीय मांगों को लेकर शासन को घेरने की रणनीति बनाई गई. बैठक में 7 दिसंबर को जिले में धरना प्रदर्शन और 15 दिसंबर को राज्य में धरना प्रदर्शन की रणनीति बनाई.
रोजगार सहायक, सचिवों की बैठक
रोजगार सहायक, सचिवों ने सरकार को घेरने की बनाई रणनीति गुरुवार को पंडरिया विकासखंड के वनांचल व मैदानी क्षेत्रों के समस्त रोजगार सहायक, सचिव महिला व पुरुष के द्वारा मीटिंग रखा गया गया था. मीटिंग में कोरोना महामारी को देखते हुए नियमों का पालन करने और तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करने की तैयारी की गई.
पढ़ें: हाईकोर्ट में प्यून मंतोष कुमार का बरसों का सपना हुआ पूरा, केबीसी में जीते 3.2 लाख रुपए
शासन प्रशासन का ध्यान खींचने के लिए बनाई रणनीति
रोजगार सहायक सचिवों ने जनपद पंचायत सभा भवन में बैठक की बैठक के बाद परमेश्वर सोनवानी ने बताया कि जनपद पंचायत भवन में समस्त रोजगार सहायक, सचिव की बैठक रखी गई. जिसमें सभी विकासखंड के रोजगार सहायक सचिव मीटिंग में सम्मिलित हुए. उन्होंने बताया कि रोजगार सहायक पिछले 14 से 15 सालों से कम मानदेय में ही काम कर रहे है. शासन-प्रशासन को कई बार मानदेय बढ़ाने के लिए विभिन्य माध्यमों के जरिए बताया भी गया है, लेकिन शासन कोई उचित कार्रवाई नहीं कर रहा है.
7 दिसंबर को जिला और 15 दिसंबर को राज्यस्तरीय धरना प्रदर्शन
बैठक में रोजगार सहायक और सचिवों ने 7 दिसंबर को जिला स्तर पर धरना और 15 दिसंबर को राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन की रणनीति तैयार की है. तीन मांगों में ग्रेड पे निर्धारण, नियमितीकरण, दूसरा रोजगार सहायकों को नगर पंचायत व नगरपालिका में सम्मिलित करने और विरियता क्रम में रोजगार सहायक को सचिव में सम्मिलित करने की मांग है.