कवर्धा: प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है. आए दिन इलाकों को सैनिटाइज किया जा रहा है. पंडरिया नगर पंचायत अध्यक्ष राजीन सुजीत गायकवाड़ भी Covid-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी वार्डों और गलियों में घरों को डोर टू डोर सैनिटाइज करवा रहे हैं.
बता दें कि हाल ही में पंडरिया नगर पंचायत में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे. यहां एक ही दिन में 32 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई थी. वहीं एहतियात के तौर पर तीसरी बार शहर को फिर से सैनिटाइज किया जा रहा है. कवर्धा जिले में फिलहाल 45 एक्टिव कोरोना मरीज हैं. बता दें कि ये तीसरी बार पूरे पंडरिया नगर पंचायत को डोर टू डोर सैनिटाइज किया जा रहा है.
डोर टू डोर सैनिटाइजर का छिड़काव पढ़ें:कोविड-19 केयर सेंटर का निजी क्षेत्र को ठेका होगा अंतिम विकल्प : टीएस सिंहदेव
प्रदेश में बढ़ते मामलों की बात की जाए, तो बुधवार को संक्रमण का कुल आंकड़ा 8600 पहुंच गया है. इनमें से 5 हजार 636 लोग कोरोना को हराकर घर लौट चुके हैं. वहीं 2 हजार 914 संक्रमित मरीज कोरोना से जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. बुधवार को 4 लोगों की मौत भी हुई है. छत्तीसगढ़ में मौत का आंकड़ा 50 पर पहुंच गया है. लगातार सरकार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है. आए दिन सैकड़ों नए मरीजों की पहचान हो रही है. ऐसे में प्रदेश के कई जिलों में पूर्ण लॉकडाउन और कई जिलों में आंशिक लॉकडाउन लागू किया गया है. स्वास्थ्यकर्मी, नक्सल मोर्चे पर तैनात जवान, पुलिसकर्मी जैसे कोरोना वॉरियर्स भी तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं.