दरअसल पूरा मामला बीते 21 मार्च का है. होली के दिन जिला के भाजपा नेता बिसेसर पटेल के भतीजे विजय पटेल की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इससे गुस्साए परिजनों ने इलाज कर रहे डॉक्टर सूर्यकांत भरती के चेंबर में घुस कर उससे मार-पीट की थी. परिजनों का आरोप था कि गलत उपचार के चलते विजय की मौत हुई थी.
भतीजे की मौत के बौखलाए बीजेपी नेता ने की डॉक्टर की पिटाई, IMA ने की SP से शिकायत - डॉक्टर को पीटा
भतीजे के मौत की खबर सुनकर बौखलाऐ भाजपा नेता ने निजी डॉक्टर के चेम्बर में घुसकर डॉक्बेटर की बेदम पिटाई करदी. पुरा मामला सीसीटीवी में कैद. पुलिस कर रही भाजपा नेता पर मामला दर्ज.
परिजनों ने बताया की विजय को मोटरसाइकिल से गिरने के कारण गंभीर चोट आई थी. हास्पिटल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे दर्द का इंजेक्शन लगाया जिसके दो घंटे बाद विजय ने दम तोड़ दिया. परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने की वजह से उनके बेटे की मौत हुई थी.
पुलिस ने बताया की मृतक का राजनांदगांव के मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम में अंद्रूनी चोट के कारण मौत की बात सामने आई. पुलिस ने बताया कि डॉक्टर से मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है..