कवर्धा :आपराधिक मामले में कोर्ट से जमानत पर रिहा 35 वर्षीय व्यक्ति रिखी राम चन्द्रवंशी ने दुखी होकर आत्महत्या करने की कोशिश की Dial 112 service saved life of young man है. वो अपने ही घर के पीछे फंदा लगाकर झूलने वाला था. किसी ने डायल 112 को इसकी जानकारी दी. कुछ ही मिनटों में डॉयल 112 टीम पहुंची. आरक्षक रुपेश राजपूत और चालक नेहरू चन्द्रवंशी ने मौके पर पहुंचकर युवक को फंदा लगाने से पहले ही बचा लिया. इसके बाद पांडातराई थाना लाकर पुलिस ने युवक की काउंसिलिंग की. युवक के परिजनों ने पुलिसकर्मियों का आभार जताया है. एसपी ने भी दोनों ही आरक्षकों की तारीफ की है.
क्या करती है डायल 112 की टीम :छत्तीसगढ़ के सभी थाना चौकी क्षेत्र में डॉयल 112 की Dial 112 service सुविधा संचालित है. घटना, दुर्घटना, आगजनी, मारपीट, बलवा होने पर डॉयल 112 की टीम फौरन मौके पर पहुंची है. मामला बड़ा होने पर संबंधित को थाना लाकर उचित कार्रवाई की जाती है. Dial 112 service का सबसे ज्यादा फायदा दुर्घटना में घायल लोगों और गर्भवती महिलाओं को मिल रहा है. कई बार तो डॉयल 112 के वाहन में ही प्रसूताओं की डिलिवरी हुई है. दुर्घटना में घायल लोगों को तत्काल इलाज मिलने से घायलों की जान बचाई जा सकी है.