छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा में भगवान को लगी सर्दी, भक्तों ने भगवान को पहनाए गर्म कपड़े - भगवान को लगी सर्दी

कवर्धा में सर्दी का सितम जारी है. सर्दी में लगातार हो रहे इजाफे के बाद अब भक्तों ने भगवान को भी गर्म पकड़े पहना दिए हैं. कचहरी पारा में राम मंदिर में भगवान को गर्म कपड़े पहनाकर रखा गया है.

God in woolen clothes
कवर्धा में भगवान को लगी सर्दी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 4, 2024, 8:35 PM IST

Updated : Jan 5, 2024, 10:59 AM IST

कवर्धा में भगवान को लगी सर्दी

कवर्धा:कबीरधाम को वानांचल क्षेत्र के नाम से भी जाना जाता है. पूरे वानांचल क्षेत्र में लगातार सर्दी का सितम जारी है. पारा गिरने के चलते जहां गरीबों का हाल बुरा है वहीं रोज कमाकर खाने वालों की हालत खराब हो रही है. सर्दी का असर सिर्फ इंसानों पर नहीं बल्कि भगवान और मंदिर आने वाले भक्तों पर भी पड़ा है. कचहरी पारा इलाके के राम मंदिर में पुजारी ने भगवान को गर्म ऊनी कपड़े पहना दिए हैं. भगवान को गर्म कपड़े पहने देखकर लोग भी खुश हैं.

भगवान को भी लगी सर्दी: शहर के कचहरी पारा स्थित श्री राम जानकी रमण मंदिर में स्थापित भगवान श्री राम, लक्षमण और माता सीता को मंदिर के पुजारी ने शॉल ओढ़ा दिया है. मंदिर में विराजे गोपाल की प्रतिमा को भी पुजारी ने स्वेटर पहनाया है. मंदिर के पुजारी का कहना है कि भगवान की देखभाल का जिम्मा भक्त और पुजारी के जिम्मे होता है. जब सर्दी भीषण पड़ रही है तो ऐसे में भगवान को भी गर्म कपड़े से ढका जाए. पुजारी कहते हैं कि जब भक्त को सर्दी लगेगी तो भगवान भी उस सर्दी को महसूस करेंगे.

भगवान श्री राम की रोजाना छह वक्त की पूजा-आरती होती है, इसके अलावा हमारी और आपकी जो रोज की दिनचर्या होती वैसे ही भगवान की भी दिनचर्या होती है. प्रभु को रोज स्नान कराना उनको भोग लगाना, उनकी आरती उतारना. सभी कार्य हर दिन पुजारी को करने पड़ते हैं. मौसम के हिसाब से भगवान को वस्त्र भी पहनाया जाता है. अभी कवर्धा में सर्दी जोरदार पड़ रही है लिहाजा भगवान को भी गर्म कपड़े पहानए गए हैं.- अखिलेश शुक्ला, मंदिर के पुजारी

निजी स्कूलों में बीपीएल बच्चों को कैसे मिलेगा मुफ्त एडमिशन जानिए ?
गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी छत्तीसगढ़ की झांकी, आदिवासी संस्कृति से सराबोर होगा कर्तव्यपथ
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 5 फरवरी से, 1 मार्च तक होंगी कई अहम बैठकें
Last Updated : Jan 5, 2024, 10:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details