कवर्धा: पंडरिया में पूर्व छात्र नेता सुमित तिवारी और उनकी टीम ने उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, विधायक ममता चंद्राकर, अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया, कुलसचिव दुर्ग यूनिवर्सिटी और कबीरधाम कलेक्टर को मांग पत्र दिया है. छात्र नेताओं ने मांग पत्र सौंपकर इस साल की परीक्षा फीस माफ करने की मांग की है.
पूर्व छात्र नेता सुमित तिवारी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते सभी कॉलेजों में जनरल प्रमोशन दिया गया है. या घर बैठे इस की परीक्षाएं ली जा रही हैं. इस महामारी के समय में सभी की आर्थिक स्थिति डगमगाई हुई है. सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में प्रवेश शुल्क के साथ ही परीक्षा शुल्क लिया गया है.
विद्यार्थियों को लगाने पड़ रहे अपने पैसे
छात्र नेता ने कहा कि परीक्षा फीस विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिका और अन्य सुविधाएं देने के लिए ली जाती है. जबकि हमारे विश्वविद्यालय में ऐसी किसी भी प्रकार की सुविधाएं नहीं दी गई हैं. उल्टा उत्तर पुस्तिका लेने के लिए विद्यार्थियों को अपनी तरफ से पैसे लगाने पड़ रहे हैं.