छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पंडरिया: चलते-चलते बीच सड़क पर गिरने से मौत, कोरोना रिपोर्ट निगेटिव - कवर्धा स्वास्थ्य विभाग

कवर्धा में पांडातराई नगर के पास एक व्यक्ति चलते-चलते बीच सड़क पर गिर गया और उसकी मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने व्यक्ति का सैंपल लिया गया, जिसमें उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई.

man-fell-on-the-road-while-walking-in-kawardha
बीच सड़क पर हुई मौत

By

Published : Sep 6, 2020, 1:04 PM IST

पंडरिया:पंडरिया ब्लॉक के पांडातराई नगर के मुख्य मार्ग पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति चलते-चलते बीच सड़क पर गिर गया. आसपास के मौजूद लोगों ने 108 पर कॉल कर उसकी जानकारी दी. लेकिन सूचना के 35 मिनट के बाद भी न तो प्रशासनिक अमला वहां पहुंचा और ना ही स्वास्थ्य टीम.

जानकारी के मुताबिक नगर के पांडातराई के मुख्य मार्ग पर शनिवार को एक व्यक्ति चलते-चलते बीच सड़क पर गिर गया. गिरे हुए व्यक्ति को देख आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल 108 पर कॉल कर उसकी जानकारी दें. जानकारी देने के बाद भी 35 मिनट के बाद भी प्रशासनिक अमला पहुंचा. जिसके बाद कुछ जिम्मेदार लोगों ने अधिकारीर्यों को इस मामले से अवगत कराया. इसके बाद स्वास्थ्य अमला हरकत में आया और सड़क पर पड़े व्यक्ति को देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी.

पढ़ें- बीजापुर: 1 ग्रामीण का शव बरामद, 3 ग्रामीणों का शव लाने की तैयारी, ग्रामीणों को नक्सलियों ने छोड़ा

बिना शव को लिए बिना ही चले गई एंबुलेंस

स्वास्थ्य टीम ने कोरोना जांच के लिए उसका सेंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. सैंपल लेने के बाद 108 एंबुलेंस की टीम शव को लिए बिना ही चली गई. जिसके बाद 112 डायल की टीम शव को पोस्टमॉर्टम करने ले गई. मृतक की पहचान धनु राम साहू निवासी चरखुरा के रूप में की गई.

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण में इजाफा

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. शनिवार को राज्य में कुल 2 हजार 529 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 43 हजार 163 हो गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें तो 22 हजार 320 मरीजों का इस समय राज्य के कोविड-19 अस्पतालों में इलाज जारी है. शनिवार को कोरोना संक्रमित 19 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 356 पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details