कवर्धा: युवक-युवती की लाश जंगल में पेड़ से लटकी मिली है. बताया जा रहा है कि दोनों में प्रेम था, पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है.
मामला कुई कुकदूर की ग्राम पंचायत बदना के घोंघाखुर्द गांव का बताया जा रहा है. जंगल में लकड़ी काटने गए लोगों ने पेड़ पर युवती-युवती की लाश को लटकते देखा.मृतक युवक-युवती एक ही समुदाय से होने के साथ-साथ एक ही गांव के रहने वाले थे.
शादीशुदा था युवक