पंडरिया:पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर पंडरिया में कांग्रेसियों ने विरोध जताया. कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी भी की.
प्रधानमंत्री का पुतला फूंका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका
ब्लॉक अध्यक्ष नवीन जायसवाल के नेतृत्व में जोरा मंदिर के पास इक्ट्ठा होकर गांधी चौक, मोदेराम चौक होते हुए तहसील चौक पहुंचे. इस दौरान रिक्शे में मोटरसाइकिल और गैस सिलेंडर ले जाया गया. प्रदर्शनकारियों ने थाली बजाते हुए नारे बाजी की. कार्यकर्ताओं ने तहसील ऑफिस के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका.
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का विरोध पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का विरोध
नवीन जायसवाल ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री की गलत नीति के चलते पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं. खाने के तेल और दाल की कीमत में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसका असर गरीब व मध्यम वर्ग के परिवार पर सीधा पड़ रहा है. कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष ने दामों में कमी नहीं करने पर आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
Petrol Diesel Price List: छत्तीसगढ़ के मुख्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
छत्तीसगढ़ में पिछले 1 हफ्ते से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं. राजधानी रायपुर में पेट्रोल की कीमत 89.60 रुपए/लीटर है. डीजल की कीमत 88.22 रुपए/लीटर हो गई है. बीजापुर में पेट्रोल 94 रुपए/लीटरऔर डीजल 86.19रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से लोग परेशान हैं. आम लोगों की जिंदगी से लेकर देश की अर्थव्यवस्था की रफ्तार तक पेट्रोल-डीजल पर निर्भर है, लेकिन इन दिनों जिस तरह से इसकी कीमतें लगातार बढ़ रही है, उससे जनता का बजट बिगड़ गया है. लोगों की जेब पर महंगाई की मार पड़ रही है.