कवर्धा:धान खरीदी केद्रों में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. कवर्धा कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने रंजीतपुर, रणवीरपुर, मोहगांव और बिरोडा धान खरीदी उपार्जन केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान 790 बोरा धान अमानक मिलने पर धान खरीदी प्रभारी के साथ नोडल अधिकारी और नायाब तहसीलदार और पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने औचक निरीक्षक कर धान खरीदी प्रक्रिया का जायजा लिया.
धान खरीदी केद्रों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, 316 क्विंटल धान मिले अमानक - Collector inspected paddy
कवर्धा कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने रंजीतपुर,रणवीरपुर, मोहगांव और बिरोडा धान खरीदी उपार्जन केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान केंद्रों में 316 क्विंटल धान अमानक पाए गए.
अधिकारियों को नोटिस जारी
कलेक्टर ने औचक निरीक्षण में टोकन के आधार पर उपार्जन केंद्रों में धान की बिक्री, नमी और गुणवता की जांच की .इन केंद्रों में धान की ढेरी लगाने के बाद भी अमानक धान खरीदी करने पर नायाब तहसीलदार, पटवारी, नोडल अधिकारी, धान खरीदी प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. निरीक्षण में इन उपार्जन केंद्रों से 790 बोरा धान लगभग 316 क्विंटल धान अमानक पाए गए हैं.उपार्जन केंद्र मोहगांव में 300, रंजीतपुर में 250, बिरोड़ा में 150 और रणवीरपुर में 90 बोरा धान अमानक मिले.