छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, दिए जरूरी दिशा-निर्देश - inspection of kawardha hospital

शनिवार को जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही मरीजों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की बात कही.

Collector conducted surprise inspection of the hospital in kawardha
कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

By

Published : May 30, 2020, 5:29 PM IST

कवर्धा: जिले के नए कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया, साथ ही हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड, लेबर वार्ड, मेल वार्ड, एसएनसीयू, आयुर्वेद विभाग सहित पूरे अस्पताल का जायजा लिया.

कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

दरअसल कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सरकार और प्रशासन दिनरात मेहनत कर रहा है. प्रशासन लगातार इस जद्दोजहद में लगा हुआ है कि कोरोना से बचने में कोई कोताही न बरती जाए. इसी कड़ी में प्रशासन अस्पतालों और क्वॉरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण कर रहा है, ताकि लोगों को कोई असुविधा न हो. वहीं सभी जिले के कलेक्टर विशेष ध्यान रख रहे हैं कि जिला अस्पतालों में कोई अनियमितता न हो, जिससे कोरोना के संक्रमण को बढ़ावा मिले.

इसी कड़ी में कवर्धा कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. यहां उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाएं देखीं और स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने सफाई व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने के साथ ही कोरोना के लिए मिले निर्देशों का कड़ाई से पालन करने और बॉयोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए.

पढ़े:कांकेर: पसंद की सब्जी नहीं बनी तो कर दी पत्नी की हत्या, फिर पहुंच गया थाना

कलेक्टर ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाए. साथ ही उन्होंने अस्पताल के स्टाफ को निर्देश देते हुए कहा कि भर्ती मरीजों के बीच डिस्टेंस रखने और उनके परिजनों से भी इसका कड़ाई से पालन कराने को कहा है. नवपदस्थ कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने जिला अस्पताल के चिकित्सकों, नर्सेज़ और अन्य स्टाफ के साथ जरूरत की वस्तुओं और व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details