कबीरधाम:छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र में सीएम भूपेश बघेल ने कुंडा को पूर्ण तहसील बनाने की घोषणा की. सदन में लोरमी विधायत धर्मजीत लगातार कुंडा को तहसील बनाने की मांग की जा रही थी. तहसील घोषणा सुनकर कुंडा क्षेत्रवासियों खुशी के माहौल में एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी.
यह भी पढ़ें:रंग पंचमी के दिन: कलेश्वर नाथ बाबा के मंदिर से निकली शिवजी की बारात, नागा साधु हुए शामिल
दरअसल, कुंडा क्षेत्र वासियों द्वारा लगातार कुंडा को पूर्ण तहसील बनाने की मांग करते आ रहे थे. जबकि कुंडा को मध्यप्रदेश के कार्यकाल के समय में 1993 में उप तहसील का दर्जा दिया गया था, जहां कुंडा उप तहसील के अंतर्गत 86 ग्राम पंचायत आते हैं. वहीं तहसील कार्य के लिए लोगों को उप तहसील कुंडा होने के बावजूद तहसील कार्य के लिए छोटे से छोटे कार्यों के लिए 20 किलोमीटर दूर परेशानियों का सामना कर पंडरिया जाना पड़ता था.
वही समस्या को देखते हुए क्षेत्रवासियों द्वारा कुंडा को पूर्ण तहसील की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों नेताओं को अवगत कराते हुए कई बार विरोध भी दर्ज की. सदन में लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह द्वारा कई बार मांग उठी. जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा उपतहसील कुंडा को पूर्ण तहसील की दर्जा की घोषणा विधानसभा में की.
कुंडा से जुड़े तथ्य
- कुल ग्राम पंचायतों की संख्या-54
- कुल ग्रामों की संख्या- 88
- आंगनबाड़ी केंद्र -161
- प्राथमिक शाला- 83
- पूर्व प्राथमिक -51
- हाई स्कूल-07
- हायर सेकेंडरी -08
- आम बाजार-12
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र -04
- उप स्वास्थ्य केंद्र -11
- पशु औषधालय -01
- डाकघर -06
- पटवारी हल्का- 24
- राजस्व निरीक्षण मंडल -03 - कुंडा ,दामापुर, मोहगांव
- विधानसभा/ लोकसभा-पंडरिया ,राजनांदगांव
- सरकारी सोसायटी -12
- उचित मूल्य की दुकान 54
- आयुर्वेदिक औषधालय - कुंडा ,मोहगांव, डबरी मोहतरा कला
- आरक्षी केंद्र -कुंडा , दामापुर चौकी, मोहगांव चौकीउप तहसील कुंडा में स्वीकृत पटेल पदों की संख्या - 88
- उप तहसील कुंडा में स्वीकृत कोटवार पदों की संख्या- 87