खबर का असरः प्रदेश के 70 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों में अब बच्चों को मिलेंगे खिलौने - आंगनबाड़ी केंद्रों
कवर्धाः ईटीवी भारत ने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को खिलौने न दिए जाने को लेकर खबर दिखाई थी. हमारी खबर का असर हुआ है. प्रशासन जल्द ही आंगनबाड़ी केंद्रों में खिलौनों का वितरण करने जा रहा है.
कवर्धा
बता दें कि इस वर्ष जिले के 70 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को खिलौना नहीं दिया गया था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. हमारी खबर का असर होने के बाद प्रशासन द्वारा आनन-फानन में बच्चों के खिलौने खरीदे गए हैं, जिसे जल्द ही बच्चों को दिया जाएगा.
जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में प्री-स्कूल कीट खरीदने के लिए शासन की ओर से 42 लाख 17 हजार 500 रुपए की राशि स्वीकृत की गई हैं.
Last Updated : Feb 22, 2019, 4:31 PM IST