कवर्धा: कोतवाली थाना क्षेत्र में एक सरपंच लाखों रुपए की ठगी का शिकार हो गया. बदमाशों ने सरपंच को 1 करोड़ रुपए की लॉटरी का विजेता बताकर 25 लाख रुपए ठग लिए.
ठगों ने टैक्स जमा करने नाम पर रुपयों की मांग की थी. सरपंच ने लालच में आकर एसबीआई समेत 4 बैंकों के 6 अलग-अलग खातों में 130 किस्त में रुपए जमा किए. लेकिन जब उसे लॉटरी के रुपए नहीं मिले तब सरपंच को समझ में आया कि वह ठगी का शिकार हो गया है. सरपंच ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
ठगी का शिकार परशुराम ग्राम पंचायत लेंजाखार का सरपंच है. 1 जनवरी 2019 को उसके मोबाइल पर कॉल आया था. कॉल करने वाले अज्ञात लोगों ने खुद को किसी बड़ी कंपनी का अधिकारी होना बताया. उन्होंने सरपंच से कहा कि उसकी 1 करोड़ रुपए की लॉटरी लगी है.
पढ़ें :राजनांदगांव: उपभोक्ता फोरम ने ग्रामीण बैंक पर लगाया 42 हजार का जुर्माना