कवर्धा:जिले में सोमवार को समस्त बैंड, डीजे, साउंड सिस्टम, केटरिंग और टेंट कारोबार के सैकड़ों व्यापारी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. कोरोना संकट में काम ठप होने और आर्थिक तंगी से जुझ रहे व्यापारियों ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा है. व्यापारियों ने जल्द ही इस समस्या का समाधान करने की मांग की है. मांग पूरा नहीं होने पर राज्यभर में बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
साउंड और केटरिंग कारोबारियों ने CM के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन के बाद से अब तक करीब 5 महीने बीत गए और साउंड वालों का काम पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है. इस वजह से उनके सामने अब आर्थिक परेशानी आ खड़ी हुई है. जिले में किसी भी तरह के कार्यक्रम करने पर विराम लग गया है जिससे बैंड-बाजा और डीजे साउंड सहित कई कारोबार प्रभावित हो रहा है.
बैंड, डीजे व्यापारियों ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन व्यापारियों ने बताया की कोरोना के चलते प्रशासन के आदेश पर जिले मे साउंड सिस्टम पूरी तरह से प्रतिबंध है. अब तक जैसे-तैसे करके व्यापारियों ने अपना जीवनयापन कर लिया है, लेकिन अब उन्हें आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है.
पढ़ें- टेस्टिंग किट की कमी लेकिन ज्यादा से ज्यादा कोरोना जांच पर देना होगा जोर: सिंहदेव
जिले में लॉकडाउन से प्रभावित व्यापारियों को आर्थिक सहयोग मिला, लेकिन उन्हें शासन और प्रशासन से कोई सहयोग नहीं मिला है. परेशान कारोबारियों और व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. साउंड, केटरिंग और टेंट से जुड़े कामों से प्रतिबंध हटाने के साथ ही वर्तमान स्थिति को सुधारने आर्थिक सहयोग की मांग की है. व्यापारियों का कहना है कि उनकी मांग अगर पूरी नहीं की गई तो वे जल्द ही प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन करेंगे.
उच्च अधिकारियों को कराया गया अवगत
इस मामले में डिप्टी कलेक्टर अरुण सोनकर ने बताया कि साउंड सिस्टम और अन्य व्यापारी ज्ञापन लेकर पहुंचे हुऐ थे, जिन्होंने साउंड, केटरिंग और टेंट से जुड़े कामों से प्रतिबंध हटाने की मांग की है. कलेक्टर ने कहा है कि ज्ञापन से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा.