कवर्धा: लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों के घर लौटने की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. श्रमिक पैदल के अलावा ट्रक या अन्य मालवाहकों में पहुंच रहे हैं. मध्यप्रदेश के सतना जिले से एक ऑटो चालक रायपुर अपने परिवार के साथ रोजी-रोटी की तलाश में आया था, लेकिन कोरोना वायरस की मार से उन्हें बेसहारा और भूखे रहने पर विवश कर दिया है. इसी दौरान चालक ने ETV भारत से अपनी आपबीती सुनाई.
'भूख से मरने की नौबत आई सामने'
चालक ने बताया कि घर मालिक रोज उससे किराया मांगता है, लेकिन उसके पास खाने तक को पैसे नहीं है. वहीं उसने ऑटो रिक्शा भी फायनेंस से लिया हुआ और अब कर्ज नहीं चुका पा रहा है. उसने यह भी बताया कि रोजी-रोटी का एक मात्र सहारा ऑटो रिक्शा था, लेकिन वह भी अब बंद है. चालक का कहना है कि परिवार के भूखे मरने की नौबत आ गई है. इसके साथ ही उसने बताया कि सरकार से घर जाने के लिए कई बार अर्जी की है, लेकिन मदद नहीं मिली. इसके बाद अब वह अपने परिवार के साथ ऑटो रिक्शा से रायपुर से सतना जा रहा है.