कवर्धा: बैहरसरी के सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. आपसी विवाद के चलते जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित किया है.
कवर्धा: आपसी विवाद का खामियाजा, सहायक शिक्षक पर गिरी निलंबन की गाज - kawardha news
बैहरसरी के सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. आपसी विवाद के चलते जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित किया है.
Assistant teacher
मामला जिले के विकासखंड बोडला के ग्राम बैहरसरी का है. बताया जाता है कि स्कूल के सहायक शिक्षक व्यासनारायण वर्मा और एचएम के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जो बाद में मारपीट पर उतर आए थे.
मामले शिकायत एचएम ने जिला शिक्षा अधिकारी से की थी. इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच कराई, जिसमें सहायक शिक्षक वर्मा के खिलाफ सारे आरोप सिध्द हुए.