कवर्धा : महिला एवं बाल विकास मंत्री मंत्री अनिला भेड़िया अपने एकदिवसीय कवर्धा दौरे पर रहीं. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार के दो साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. उन्होंने भूपेश सरकार के दो साल को खास बताया.
मंत्री अनिला भेड़िया का कवर्धा दौरा मंत्री भेड़िया ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जो कहा वो करके दिखाया. इससे प्रदेश के लोगों को योजनाओं का लाभ मिला है. गरीबों के लिए राज्य सरकार ने कई योजनाएं शुरू की. इसमें गोधन योजना प्रमुख रही. ग्रामीण गाय का गोबर बेचकर भी लाभ कमा सकते हैं. महिलाओं को स्व-सहायता से रोजगार के अवसर मिले. सरकार की योजना से जनता को लाभ मिल रहा है. आने वाले तीन सालों में सरकार जनता के हित में कई और योजनाएं लाएंगी.
पढ़ें :महासमुंद: भुइयां सॉफ्टवेयर ने पटवारियों की बढ़ाई परेशानी, सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
धान खरीदी की आखिरी किस्त
धान खरीदी में बारदाने की समस्या पर मंत्री ने कहा की केंद्र सरकार द्वारा धान खरीदी के लिए बारदाना उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. लेकिन भूपेश सरकार अपने प्रदेश के किसानों को परेशान होते नहीं देखी सकती है. प्रदेश सरकार सभी धान खरीदी केंद्रों मे बारदाने की व्यवस्था कर रही है. अधिकारियों को आदेश कर दिया गया है किसानों को बारदाना उपलब्ध कराएं. साथ ही परिवहन भी जल्द शुरू करें. किसानों से बारदाना लेने पर मंत्री अनिला ने कहा कि किसानों का बारदाना लिया नहीं जा रहा बल्कि खरीदा जा रहा है. इसके बदले उन्हें भुगतान किया जा रहा है.