छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा : JCC(J) ने शक्कर कारखाने में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप, मंत्री अकबर से की शिकायत - कवर्धा

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शक्कर कारखाने में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मंत्री मोहम्मद अकबर को ज्ञापन सौंपा है और कार्रवाई की मांग की है.

JCC(J) ने शक्कर कारखाने में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

By

Published : Sep 12, 2019, 3:40 PM IST

Updated : Sep 12, 2019, 5:46 PM IST

कवर्धा : जिले के किसानों को समृद्ध बनाने के उद्देश्य से साल 2017 मे जिले का दूसरा शक्कर कारखाना बनाया गया था, लेकिन कारखाना अब तक व्यवस्थित नहीं हो सका है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी ने कारखाने में बड़ी मात्रा में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाते हुए मंत्री मोहम्मद अकबर को ज्ञापन सौंपा है.

JCC(J) ने शक्कर कारखाने में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है

JCC(J) कार्यकर्ताओं ने कारखाने के महाप्रबंधक से लेकर ठेकेदारों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए भ्रष्टाचार करने की बात कही है. JCC(J) के जिलाअध्यक्ष आनंद सिंह ने दावा किया है कि जांच में और भी कई बड़े घोटाले उजागर हो सकते हैं'.

पढ़ें : तबीयत बिगड़ने के बाद अब निजी अस्पताल में भर्ती हुए अमित जोगी

उन्होंने कहा कि, 'कारखाने में भ्रष्टाचार के खिलाफ जेसीसीजे के कार्यकर्ताओं ने सबूतों की कॉपी सहित मंत्री मोहम्मद अकबर से शिकायत करते हुए कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा है. वहीं कार्रवाई नहीं होने पर सड़क तक की लड़ाई लड़ने की चेतावनी दी है. वहीं मंत्री मोहम्मद अकबर ने जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Sep 12, 2019, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details