कवर्धाः बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले के सभी हाट बाजार और साप्ताहिक बाजार आगमी आदेश तक बंद रहेगा. कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह आदेश दिए हैं. कलेक्टर ने गाइडलाइन जारी कर तत्काल प्रभाव से इसे लागू करने का निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को बंद का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने को कहा है.
कलेक्टर ने दिए कार्रवाई के आदेश
आदेश का उल्लंघन करने वालों पर भारतीय दंड संहिता 1860, महामारी अधिनियम विभिन्न धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी. उल्लेखनीय है कि पिछले दस दिनों में जिले में कोरोना संक्रमण की गति फिर से तेज हुई है.