Affidavit Of JCCJ Candidate कांग्रेस और बीजेपी के घोषणा के जवाब में जेसीसीजे का शपथ पत्र, 10 बिंदुओं पर मांग रहे जनता से वोट
Affidavit Of JCCJ Candidate पंडरिया विधानसभा के जेसीसीजे प्रत्याशी रवि चंद्रवंशी ने मतदातओं को रिझाने के लिए 100 रुपए के शपथ पत्र पर दस बातें लिखी हैं.रवि चंद्रवंशी का दावा है कि यदि वो विधानसभा चुनाव में जीतते हैं तो इन वादों को पूरा किया जाएगा.JCCJ Candidate Pandariya Ravi Chandravansi
कांग्रेस और बीजेपी के घोषणा के जवाब में जेसीसीजे का शपथपत्र
कवर्धा :विधानसभा चुनाव में जनता का विश्वास जीतने के लिए वादों और घोषणाओं का दौर चल रहा है. कांग्रेस ने जहां 17 घोषणाएं करके काफी हद तक चुनावी हवा अपनी ओर करने का काम किया है.वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने किसी तरह की घोषणा नहीं की है.वहीं आम आदमी पार्टी ने अपनी 10 गारंटी लाकर चुनाव में इसे पूरा करने का दंभ भर रहे हैं.वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ शपथ पत्र जारी करके जनता से इन्हें पूरा करने का वादा कर रही है.इसी कड़ी में पंडरिया विधानसभा से जेसीसीजे प्रत्याशी ने भी शपथ पत्र जारी करके जनता से वोट मांगा है.
10 बिंदुओं पर मांग रहे जनता से वोट
जेसीसीजे प्रत्याशी ने जारी किया शपथ पत्र :छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेताओं ने घोषणाओं की झड़ी लगाई है. जिसमें पिछली बार की तरह किसानों का कर्जा माफ करने का ऐलान किया गया है.वहीं बीजेपी ने 12 पन्नों का सेवा संकल्प पत्र जारी किया है. लेकिन जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रत्याशी ने 100 रुपए के स्टांप में नोटरी के साथ 10 बिंदुओं में अपना शपथपत्र जारी किया है. जनता कांग्रेस के पंडरिया विधानसभा प्रत्याशी रवि चन्द्रवंशी ने शपथ पत्र जारी करके ईटीवी भारत को बताया कि उनके पार्टी सुप्रीमो अमित जोगी के निर्देश पर पंडरिया की जनता के हित को देखते हुए फैसला लिए गए हैं.यदि जनता उन्हें विधायक चुनती है तो वे शपथ पत्र में दिए 10 कार्य को प्राथमिकता से पूरा करेंगे.
जेसीसीजे प्रत्याशी के शपथ पत्र के बिंदु
1. क्षेत्र के सभी गन्ना उत्पादक किसान जो दोनों शक्कर कारखाना में शेयर लेना चाहेंगे सभी को शेयर दिलाएंगे. साथ ही सभी किसानों को रियायती दर पर 100 किलो शक्कर प्रति शेयर.
२. क्षेत्र में बढ़ती गन्ने की उत्पादकता को देखने कुंडा दामापुर क्षेत्र में नया शक्कर कारखाना किसानों खोला जाएगा. साथ ही गन्ना विक्रय की राशि 15 दिनों में लाभांश बोनस की राशि कारखाना बंद होने के 15 दिवस में दिलाएंगे.
3. वनांचल क्षेत्र के आदिवासी बैगा परिवारों को सामुदायिक वन अधिकार पट्टा का वितरण कराएंगे. साथ ही वनांचल ग्राम चियाड़ाठ के बंद हाईस्कूल और कोदागोदान में पुलिस चौकी, कॉलेज खुलेंगे.
4. पंडरिया और पांडातराई नगर में भव्य गार्डन, नगर में चौपाटी व्यवस्था की शुरूआत
5.क्षेत्र की बिजली व्यवस्था जो दिन प्रतिदिन बढ़ती समस्या को चुस्त-दुरुस्त किया जाएगा.
6. संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों की खस्ताहाल सड़कों का नवीनीकरण, मरम्मत कर ग्रामीणों को सुविधायुक्त सड़क उपलब्ध कराया जाएगा.
7. सुतिया बांध के पानी पर पहला अधिकार लोहारा/वीरेन्द्र नगर क्षेत्र के किसानों का है. इसलिए सुतियापाठ बांध का पानी लोहारा, वीरेन्द्र नगर क्षेत्र के किसानों को दिया जाएगा. वीरेन्द्र नगर में कॉलेज और 20 बिस्तरों का अस्पताल खोला जाएगा.
8. दामापुर में आईटीआई कॉलेज. मोहगांव को उपतहसील, दशरंगपुर (पनेका) में कॉलेज खोला जाएगा.
9. क्रांति बांध नहर गहरीकरण, विस्तारीकरण करते हुए पौनी,महका, बघर्रा,नरौली क्षेत्र के पूरे किसानों के खेत तक पानी पहुंचाया जाएगा. साथ ही मोहपाठ जलाशय नहर का विस्तारीकरण कर बाघरयटोला की ओर या घोघरा डायवर्सन जलाशय का विस्तारीकरण पलानसरी.आंधियाखोर की आगे की ओर किया जाएगा.
10. मरका क्षेत्र के किसान भाईयों के लिये मरका में सहकारिता बैंक,जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक का स्थापना किया जाएगा.