छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बिना मास्क लगाए घूमने वालों के खिलाफ चलानी कार्रवाई, 26 लोगों से वसूला गया जुर्माना

By

Published : Jun 17, 2020, 1:22 PM IST

कवर्धा के नगर पंचायत पिपरिया में बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत अब तक 26 लोगों पर जुर्माना लगाया जा चुका है.

Acting against those who roam without a mask
बिना मास्क लगाए घूमने वालों के खिलाफ चलानी कारवाई

कवर्धा :जिला प्रशासन ने कोरना संक्रमण से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का फॉलो नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कर्रवाई करना शुरू कर दिया है. कवर्धा ब्लॉक के नगर पंचायत पिपरिया में बिना मास्क के बाहर घूमने वाले 26 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जिसके तहत अब तक 2600 रुपए का जुर्माना वसूल किया जा चुका है.

बिना मास्क लगाए घूमने वालों के खिलाफ चलानी कारवाई

जिले में लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए मास्क का उपयोग करना अनिवार्य किया है. साथ ही लोगों को लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश भी दी जा रही है.

नगरीय प्रशासन द्वारा चलानी कार्रवाई

नगर पंचायत पिपरिया मे बिना मास्क पहने घर से बाहर घूमते पाए जाने पर प्रशासन चालानी कार्रवाई कर रही है. अब तक 26 लोगों से 100-100 रुपए जुर्माना वसूला गया है. जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. ऐसे में लोगों को मास्क पहनने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने की अपील की जा रही है. बावजूद इसके लोगों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है.

पढ़ें:-मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर प्रशासन की कार्रवाई

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए प्रभाव को रोकने के लिए शासन-प्रशासन लगातार प्रयास किया जा रहा है. जिसके तहत प्रदेश के कई जिलों में प्रशासन की ओर से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर चालानी करवाई की जा रही है. बलौदाबाजार जिले में भी जिला प्रशासन द्वारा सख्त कारवाई की जा रही है. छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1700 के पार है, वहीं एक्टिव केस 800 से ज्यादा हैं. वहीं 900 से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details